2023-11-29 06:15:23
राजस्थानः इंटेलीजेंस ने हिरासत में लिए 6 संदिग्ध, ISI के संपर्क में थे जासूस, सेना की सीक्रेट जानकारी भेजने की आशंका
राजस्थान में इंटेलीजेंस ने 6 संदिग्ध जासूसों को हिरासत में लिया है. जानकारी के मुताबिक ये संदिग्ध जासूस ISI के संपर्क में थे. संदिग्धों को पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों से हिरासत में लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये कार्रवाई राजस्थान खुफिया पुलिस एजेंसी ने की है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगदर ने पुष्टि की है कि 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी आईएसआई के संपर्क में थे. जैसलमेर से 2,राजस्थानःइंटेलीजेंसनेहिरासतमेंलिएसंदिग्धISIकेसंपर्कमेंथेजासूससेनाकीसीक्रेटजानकारीभेजनेकीआशंका जोधपुर से 3 और पाली से 1 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि ये सोशल साइट्स से सीक्रेट इन्फोर्मेशन भेज रहे थे. जबकि जैसलमेर में हिरासत में लिया गया शख्स आर्मी एरिया में दूध सप्लाई करता था.इंटेलीजेंस को आशंका है कि ये सभी संदिग्ध आईएसआई को सेना की सीक्रेट जानकारी शेयर कर रहे थे, लिहाजा सतर्कता बढ़ा दी गई है.सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए गोपनीय जानकारी साझा की थी. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. इंटेलीजेंस इस बात की भी आशंका जता रही है किइन कई लोगों का नेटवर्क हो सकता है, इसकी विस्तृत तरीके से जांच की जा रही है.जैसलमेर में सेना और वायुसेना के कई स्टेशन हैं, फायरिंग रेंज हैं. इंटेलीजेंस आशंका जता रही है कि कई एजेंट और जासूस पाकिस्तान को सूचना भेजने में सक्रिय हैं. हालांकि इन पर खुफिया एजेंसियां नजर रख रही हैं.